हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनटीपीसी सीपत में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह

एनटीपीसी सीपत में दिनांक 26 जनवरी 2026 को 77 वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख एवं मुख्य अतिथि श्री स्वपन कुमार मंडल द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया। ध्वज फहराने के पश्चात् बाल भारती पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के साथ सामूहिक राष्ट्रगान का गायन किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा सीआईएसएफ एवं बाल भारती पब्लिक स्कूल की परेड का निरीक्षण किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के जवानों एवं छात्र-छात्राओं ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।

समारोह को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख स्वपन कुमार मंडल ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं विद्यार्थियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी का प्रमुख उद्देश्य देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करते हुए राष्ट्र एवं समाज के विकास में योगदान देना है।

उन्होंने सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए एनटीपीसी सीपत के विद्युत उत्पादन एवं कार्य निष्पादन पर विशेष बल दिया तथा विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की सराहना की। साथ ही, उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन 800 मेगावाट की परियोजना का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।
मुख्य अतिथि ने सीएसआर अनुभाग, संगवारी महिला समिति, सभी यूनियन एवं एसोसिएशन, इंडियन कॉफी हाउस, बाल भारती पब्लिक स्कूल, स्टेट बैंक सीपत, उज्ज्वल डाकघर तथा सभी सहयोगी एजेंसियों के रचनात्मक एवं सकारात्मक योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, महाप्रबंधकगण एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के साथ संगवारी महिला समिति की अध्यक्षा, समिति की पदाधिकारीगण एवं यूनियन-एसोसिएशन प्रतिनिधियों द्वारा हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारों का विमोचन किया गया।






