JCC के अमित पाटन से उम्मीदवार !
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ कहे जाने वाले पाटन विधानसभा क्षेत्र से रोचक खबर आ रही है। सियासी गलियारों में चर्चा चल रही है कि, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी पाटन विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं। जोगी के समर्थक इसे चुनावी रणनीति बता रहे हैं। दरअसल मरवाही उपचुनाव में जोगी परिवार का जाति प्रमाण-पत्र रद्द किए जाने से जोगी परिवार का कोई भी सदस्य चुनाव नहीं लड़ पाया था। पाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गढ़ माना जाता है ऐसे में पाटन से जोगी की एंट्री चर्चा का विषय बना हुआ है।
भाजपा पहले ही मुख्यमंत्री के भतीजे विजय बघेल को पाटन विधानसभा में उतारकर सियासी सहगर्मी बढ़ा दी है। ऐसे अमित जोगी का पाटन से चुनाव लड़ने का संकेत चुनावी गणित को प्रभावित कर सकता है। बताया जा रहा है, अमित जोगी एक-दो दिन में दिल्ली के लिए रवाना होंगे जहां वह पत्रकारवार्ता में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जकांछ) की चुनाव से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी और अपने उम्मीदवारी की सार्वजानिक रूप से घोषणा कर सकते हैं। जिससे जोगी समर्थक उत्साहित नजर आ रहे हैं और प्रचार कर रहे हैं।