प्रधानमंत्री ने दिया रोजगार का तोहफा, 51 हजार युवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवाओं को रोजगार का तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि देश में इंफ्रास्ट्रक्चर का तेजी से विकास हो रहा है। रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। युवा देश की सेवा कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रोजगार मेले के तहत लगभग 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि युवा देश की सेवा करना चाहते हैं। मैं उन सभी को बधाई देता हूं जिन्हें आज नियुक्ति पत्र मिला है। मैं उन्हें इस अमृत काल में भारत की जनता का ‘अमृत रक्षक’ कहता हूं। पीएम मोदी ने ये भी कहा कि हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए रास्ते खोलने के लिए अर्धसैनिक बलों की भर्ती प्रक्रिया में कई बदलाव किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आजादी के इस अमृतकाल में, देश की आजादी के और देश के कोटि-कोटि जनों के अमृतरक्षक बनने पर मैं आप सबको बधाई देता हूं। मैंने आपको अमृतरक्षक इसलिए कहा क्योंकि आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहा है, वो देश की सेवा के साथ-साथ देश के नागरिकों की भी रक्षा करेंगे।