रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ आज : शेड्यूल हुआ जारी
0 अवार्ड सेरेमनी में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशेष अतिथि अभिनेत्री अमीषा पटेल होंगी शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रायपुर आर्ट, लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल (RALFF23) का शुभारंभ आज 3 सितंबर को होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में सिनेमा, कला और साहित्य जगत से जुड़ी देश की कई नामी गिरामी हस्तियां शिरकत करेंगी।
फेस्टिवल क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय ने बताया कि रायपुर आर्ट, फिल्म एंड लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान चयनित फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिये मास्टरक्लास और पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें यहाँ के युवा स्क्रिप्ट, स्क्रीनप्ले, फिल्म मेकिंग, साउंड डिजाईन, म्यूजिक, वॉइस ओवर और एक्टिंग की बारिकियों को समझ सकेंगे। फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है कि मध्यभारत का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल का राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 3 सितम्बर से होने जा रहा है। यह फेस्टिवल तीन दिनों तक चलेगा। इस दौरान सिनेमा, कला और साहित्य जगत से जुड़े कई बड़े हस्ती शिरकत करेंगे। समापान समारोह और अवार्ड सेरेमनी में प्रदेश केमुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल शामिल होंगी।
फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन 3 सितम्बर का कार्यक्रम :
10 बजे- फिल्म “कहि देबे सन्देश” की स्क्रीनिंग
12 बजे से- कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
02 बजे- कार्यक्रम का अधिकारिक शुभारम्भ
02:45 बजे से- अनुपमा भागवत द्वारा सितार वादन
03:30 बजे- राजकुमार कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा अनामगाथा (लाइट साउंड डांस ड्रामा)
04:15 बजे- संचालक, छत्तीसगढ़ संस्कृति विभाग, गीतकार शेली, अजित सिंह राठौर, विनीत शर्मा, दिव्यांश सिंह, विकास उपाध्याय के साथ पैनल डिस्कशन- चाँद के पार चलो (डिकोडिंग द फ्यूचर)
05 बजे- छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग के चेयरमैन, रायपुर कमिश्नर संजय अलंग, मनीष गायकवाड, नसीम खातून, निमिष गौड़ और डॉ. नीरज पाण्डेय के साथ पैनल डिस्कशन- एक बगल में चाँद होगा.
05:45 बजे- No.-9, फिल्म की स्क्रीनिंग
06:15 बजे- फेस्टिवल रिलीज़ में मनोज वर्मा कृत शोर्ट फिल्म “पेंटेड” की लॉन्चिंग
06:45 बजे- मलयाली शोर्ट फिल्म Melanin Muse की स्क्रीनिंग
07:30 बजे- कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
4 सितम्बर का कार्यक्रम
-मास्टर क्लास
02:00 बजे- स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर मनोज वर्मा की मास्टर क्लास
03:00 बजे- इन्डेपेंडेंट फिल्म मेकिंग एंड साउंड डिजाईन पर अजित सिंह राठौर (जिमी) की मास्टर क्लास
05:00 बजे- पोएट्री और म्यूजिक पर शेली और विनीत शर्मा की मास्टर क्लास
06:00 बजे- एक्टिंग पर प्रितेश पाण्डेय की मास्टर क्लास
07: 00 बजे- वाइस ओवर पर पायल विशाल की मास्टर क्लास
08:00 बजे- इन्डेपेंडेंट फिल्म मेकिंग पर नीरज ग्वाल की मास्टर क्लास
-फिल्म स्क्रीनिंग
12:30 बजे- द कोरोना फाइटर, ढाई किलो का हाथ
02:00 बजे- एहसास, टम-टम, स्पाइसी रम, गूफी लव स्टोरी
03:00 बजे- एक भ्रष्ट शिक्षक, द सुपर राइडर्स, मेलेनिन म्यूज, माई मदर माई वर्ल्ड, आई ऍम नोट डाउन, फांस 47, ट्रैफिक, निकास
05:00 बजे- दंडकारण्य, मोनेर कोथा, कोर्ट, पहला अंडा, द जर्नी, मेरा दद्दू (माई ग्रैंडपा)
आकर्षण के केंद्र
तीन दिनों तक चलने वाले रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल इस बार इतिहास रचने जा रहा है। जिसमें ये मुख्य आकर्षण के केंद्र रहेंगे-
0 रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल में इस बार शार्ट फ़िल्म कॉम्पिटिशन में 80 से अधिक फिल्मों की एंट्री आयी हैं।
0 भारत के प्रांतों से विभिन्न भाषाओं में फ़िल्म आयी हैं।
0 इस बार इंटरनेशनल फिल्मों में अमेरिका और ईरान से भी फिल्में आयी हैं।
0 कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, AAFT यूनिवर्सिटी, रायपुर, कलिंगा यूनिवर्सिटी, रायपुर के साथ साथ आईआईटी भुवनेश्वर, इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन MIT ADT यूनिवर्सिटी पुणे, माखनलाल यूनिवर्सिटी भोपाल, रोहतक फिल्म स्कूल से फिल्मों की एंट्री आई है।
0 इन सबके साथ इस बार रायपुर आर्ट लिट्रेचर एंड फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड से भी फिल्मों की एंट्री आई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शासन के संस्कृति विभाग तथा छत्तीसगढ़ टूरिज़्म बोर्ड के सहयोग से नेचर फ्रेंड्स सोशल वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन एवं एके एसोसिट्स द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में 3 से 5 सितंबर तक आर्ट, लिट्रेरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का यह आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन का लगातार दूसरा साल है।