छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

शाह की नाराजगी का हुआ असर : मांडविया ने राजधानी पहुंचकर बैठक ली, कल संभाग मुख्यालयों में होगी पत्रकार वार्ता

रायपुर। छत्तीसगढ़ में शनिवार को भाजपा के दो कार्यक्रम हुए जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शामिल होकर सभा को संबोधित किया। फीके आयोजन से खफा गृह मंत्री अमित शाह ने कल रात बैठक लेकर जो दिशा-निर्देश दिए उसके बाद सह चुनाव प्रभारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मांडविया आज रायपुर पहुंचे।

सरायपाली में कल आयोजित जनजातीय सम्मलेन से लौटने के बाद अमित शाह कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं तथा प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान आरोप पत्र लॉंचिंग कार्यक्रम को लेकर नाराजगी जताई। उन्होंने बारी-बारी से प्रभारियों, पदाधिकारियों और आयोजन के प्रभारियों के ऊपर भड़ास निकाली। बताया जाता है कि एक महामंत्री को तो शाह ने बड़े नेताओं के पीछे घूमने के बजाए क्षेत्र में भेजने के निर्देश दिए। और वहीं से मांडविया को कॉल कर रायपुर लौटने के निर्देश दिए। इसी सिलसिले में मांडविया ने सुबह-सबेरे पहुंचकर ठाकरे परिसर में बैठक ली।

कल आरोप पत्र को लेकर होगी पत्रकार वार्ता

बैठक में यह तय किया गया कि कल सोमवार को प्रदेश के सभी संभाग मुख्यालयों में वरिष्ठ नेता आरोप पत्र को लेकर पत्रकारवार्ता करेंगे। इस बीच पार्टी ने रायपुर संभाग के लिए सह प्रभारी नियुक्त किया है। बिहार भाजपा के कोषाध्यक्ष दिलीप जायसवाल को रायपुर के प्रभारी विधायक सौरभ सिंह के साथ अटैच किया गया है। गौरतलब है कि सौरभ सिंह अकलतरा से विधायक हैं और उन्हें अपने चुनाव क्षेत्र में जुटना है। इसे देखते हुए जायसवाल को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ के लगातार दौरे पर आ रहे केंद्रीय मंत्री अमित शाह कल की सभाओं में कम उपस्थिति से काफी नाराज हुए हैं। माना जा रहा है कि वे चुनाव प्रचार और विभिन्न आयोजनों से जुडी टीम और जिम्मेदार भाजपा नेताओं को अब और दुरुस्त करने के प्रयास में जुटेंगे और राष्ट्रीय प्रभारियों को भी सक्रियता बढ़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी करेंगे।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है