CG ELECTION BREAKING : नवागढ़ विधानसभा में मंत्री गुरु रुद्र की दावेदारी को लेकर विरोध, कांग्रेस भवन के बाहर जमकर नारेबाजी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक है। बड़े-बड़े नेता टिकट के लिए ताल ठोक रहे हैं। इसी बीच कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार की दावेदारी का विरोध जताने कांग्रेस भवन के बाहर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।
बता दें कि, कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार नवागढ़ विधानसभा से दावेदारी कर रहे हैं, जिसका विरोध शुरू हो गया है। सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता रायपुर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर नवागढ़ विधानसभा में गुरु रुद्र कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाने की मांग कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की मांग है कि स्थानीय विधायक गुरुदयाल बंजारे को प्रत्याशी बनाया जाए, जिसे लेकर कार्यकर्ता प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा और सीएम भूपेश बघेल को ज्ञापन सौपेंगे।
बताते चले कि नवागढ़ के वर्तमान विधायक के समर्थकों ने जमकर विरोध किया हैं। नवागढ़ में कांग्रेस के कई दावेदार हैं। नवागढ़ प्रदेश का एकमात्र विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां पर कांग्रेस को पंचायत और नगरी निकाय चुनाव में नुकसान हुआ है। ऐसे में जनता को नाराज करना कांग्रेस को महंगा पड़ सकता हैं।