देश दुनिया

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी…चेक करें अपने शहर के ताजा भाव

 New Delhi / पेट्रोल और डीजल के कीमत को लेकर हमारे देश में अलग धारणा देखने को मिलती है। कई जगहों पर इसे महंगाइ का सूचक भी मान लिया जाता है। लोगों का मानना होता है कि यदि पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमत स्थिर है तो महंगाई नियंत्रण में है और यदि इनकी कीमत में लगातार उछाल जारी है

इसका मतलब महंगाई भी अपना कहर बरसा रही है। मिली खबर के अनुसार अंतराष्ट्रीय बाजार में बेंट क्रूड ऑयल की कीमत 88.91 डॉलर प्रति बैरल है।वहीं WTI क्रूड ऑयल की कीमत 85.88 डॉलर प्रति बैरल है। अब पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के बढ़ते कीमतों के संबंध में कहा जाता है कि ये अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत पर निर्भर करते हैं।

बता दें कि अंतराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में लगातार उछाल दर्ज किया जा रहा है। हालाकि भारत में पिछले 478 दिन यानी करीब 1.5 साल से ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

महानगरों में ये है ईंधन की कीमत
बता दें कि भारत में ईंधन की कीमतों को लेकर अंतर देखने को मिलता है। इसका प्रमुख कारण है राज्यों द्वारा लिया जाने वाला वैट (VAT)। वहीं केन्द्र से लेकर लोकल स्तर पर अलग-अलग टैक्स प्रणाली से भी इस पर असर देखने को मिल जाता है और कीमतों में बदलाव हो जाता है। ऐसे में विभिन्न महानगरों में आज के ईंधन की तात्कालिक कीमत को हम आपसे साझा करते हैं।

महानगर    पेट्रोल की कीमत    डीजल की कीमत
कोलकाता    106.03 रुपये    92.76 रुपये
मुंबई    106.31 रुपये    94.27 रुपये
चेन्नई    102.63 रुपये    94.24 रुपये
दिल्ली    96.72 रुपये    89.62 रुपये

इन शहरों में 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा पेट्रोल
बता दें कि पेट्रोल को लेकर खूब कयासबाजी चलती है। खबर है कि देश के कई हिस्सों में आज भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार चल रहा है। इसमें बिहार से लेकर मध्य प्रदेश, झारखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, पंजाब और मणिपुर के कई हिस्से शामिल हैं। वहीं डीजल को लेकर बता दें कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में डीजल आज 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।

शहर    पेट्रोल    डीजल
जयपुर    108.48 रुपये    93.72 रुपये
इंदौर    108.66 रुपये    93.94 रुपये
पटना    107.24 रुपये    94.04 रुपये
गाजियाबाद    96.50 रुपये    89.68 रुपये
अहमदाबाद    96.42 रुपये    92.17 रुपये
लखनऊ    96.57 रुपये    89.76 रुपये

घर बैठे जान सकते हैं ईंधन की कीमत
बता दें कि लोग अब घर बैठकर भी ईंधन के ताजा भाव की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को अपना RSP कोड लिखकर 9224992249 पर भेजना होगा।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है