cg assembly election 2023 : 2 मंत्रियों और 14 विधायकों का कट सकता है पत्ता ? कांग्रेस ने पहली सूची के लिए इन नामों पर लगाई मुहर !
रायपुर: विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम को लेकर कांग्रेस नेताओं के बीच मंथन का दौर लगातार जारी है। रविवार 10 सितंबर को सीएम हाउस में एक बार फिर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा की गई, जिसके बाद पार्टी नेताओं ने कई सिंगल नामों पर सहमति दे दी है। बैठक के बाद ये बात सामने आई कि पार्टी मौजूदा मंत्रियों की टिकट नहीं काटेगी, लेकिन सूत्रों के हवाले ये बात भी सामने आ रही है कि 14 विधायक और दो मंत्रियों की टिकट पर अभी भी संशय बरकरार है। यानि सीधे तौर पर कहें तो उनकी टिकट कट सकती है। लेकिन अधिकारिक जानकारी के लिए हमें कांग्रेस की पहली सूची का इंतजार करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार सीएम हाउस में कांग्रेस नेताओं के बीच देर रात तक चली बैठक में बस्तर और बिलासपुर संभाग की सीटों को लेकर पैनल तैयार करने की प्रक्रिया देर रात तक चली। इस दौरान विशेष तौर पर कांकेर, जगदलपुर, नारायणपुर, बिल्हा, तखतपुर और सरगुजा संभाग के सामरी की सीटों में प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा की गई।
बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में कई जगहों से सिंगल नामों का पैनल था, लेकिन दिल्ली की सर्वे रिपोर्ट और यहां की रिपोर्ट में काफी अंतर पाया गया। कहा जा रहा है कि 14 ऐसे विधायक जिनकी सर्वे रिपोर्ट खराब आई है, उनमें से कुछ के नामों के सिंगल पैनल ही थे। वहीं जिन दो मंत्रियों की टिकट काटने की बात सामने आ रही थी, उन्हें दूसरे सीटों में मैनेज करने की कवायद भी चल रही है।
स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने वरिष्ठ नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इसमें कहा गया है कि तैयार किए जा रहे नए पैनल के साथ किसी भी सीट में सिर्फ सत्ता-संगठन की गोपनीय रिपोर्ट और स्थानीय स्तर पर मिले फीडबैक को ही मद्देनजर रखा जाएगा।
संभावित कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची
🅾 भूपेश बघेल, पाटन
🅾 TS सिंहदेव, अंबिकापुर
🅾 ताम्रध्वज साहू, दुर्ग ग्रामीण
🅾 रविंद्र चौबे, साजा
🅾 मो अकबर, कवर्धा
🅾 शिव डहरिया, आरंग
🅾 अमरजीत भगत, सीतापुर
🅾 गुरु रुद्रकुमार, नवागढ़
🅾 कवासी लखमा, कोंटा
🅾 उमेश पटेल, खरसिया
🅾 मोहन मरकाम, कोंडागांव
🅾 जय सिंह अग्रवाल, कोरबा
🅾 अनिला भेड़िया, डौंडीलोहारा
🅾 चरणदास महंत, सक्ती
🅾 संतराम नेताम, केशकाल
🅾 अरुण वोरा, दुर्ग शहर
🅾 अमितेश शुक्ला, राजिम
🅾 धनेंद्र साहू, अभनपुर
🅾 विकास उपाध्याय, रायपुर पश्चिम
🅾 गुलाब कमरो,भरतपुर सोनहट
🅾 दलेश्वर साहू, डोंगरगांव
🅾 द्वारिकाधीश साहू, खल्लारी
🅾 आशीष छाबड़ा, बेमेतरा
🅾 विक्रम मंडावी, बीजापुर
🅾 उत्तरी जांगड़े, सारंगढ़
🅾 लखेश्वर बघेल, बस्तर
🅾 रामपुकार सिंह, पत्थलगांव
🅾 लालजीत राठिया, धर्मजयगढ़
🅾 पुरषोत्तम कंवर, कटघोरा
🅾 शैलेश पांडे, बिलासपुर
🅾 विनोद चंद्रकार, महासमुंद