परिवर्तन यात्रा से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में हुआ बदलाव…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दंतेवाड़ा दौरे के कार्यक्रम में थोड़ बदलाव किया गया है। इसके अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री शाह अब 12 बजकर 55 मिनट पर कारली हेलीपेड पहुंचेंगे। बता दें कि इससे पहले अमित शाह दोपहर 1:55 बजे कारली हेलीपेड पहुंचने वाले थे। दरअसल खराब मौसम के कारण केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे में यह बदलाव लाया गया है।
छत्तीसगढ़ के बस्तर संंभाग में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मंगलवार दोपहर में बस्तर संभाग में भारी बारिश की आशंका जाहिर की है, जिसके बाद कार्यक्रम में परिवर्तन किया गया है। अब शाह 12:55 को कारली हेलीपेड पहुचेंगे। इसके बाद 1 बजकर 5 मिनट पर दंतेश्वरी मंदिर जाएंगे और मां दंतेश्वरी के दर्शन और पूजन-अर्चन करेंगे। मंदिर में देवी दर्शन के बाद शाह यहां से सीधे दंतेवाड़ा हाईस्कूल ग्राउंड स्थित सभास्थल पहुचेंगे। जहां शाह जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाह आधे घंटे सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।
भाजपा के परिवर्तन यात्रा के रथ दंतेश्वरी मंदिर पहुंच गए हैं। अमित शाह के कार्यक्रम के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा के दिग्गज नेता दंतेवाड़ा में डेरा डाले हुए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन सहित दर्जनों भाजपा नेताओं का जमावड़ा दंतेवाड़ा में लगा है। साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।