रायपुर में एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
रायपुर। राजधानी में पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई। प्रकरण में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को मंगलवार को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत मेडिशाईन हॉस्पिटल रोड अमलीडीह स्थित जय माता दी किराना स्टोर पास एक्टिवा वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास ड्रग्स रखकर बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये एक्टिवा वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम जय राजपाल निवासी न्यू राजेन्द्र नगर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास अलग-अलग पुड़ि़या में 5 पैकेट एम.डी. ड्रग्स रखा होना पाया गया। ड्रग्स के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी जय राजपाल द्वारा ड्रग्स को आकाश भारद्वाज निवासी उत्तम नगर दिल्ली हाल पता- पुष्पांजली नगर अमलीडीह थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर, जो पूर्व में भी थाना खम्हारडीह से ड्रग्स के प्ररकण में जेल निरूद्ध रह चुका है के पास से प्राप्त करना बताया गया।
जिस पर आरोपी जय राजपाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग पुड़ियो में रखे कुल लगभग 5 ग्राम एम.डी. ड्रग्स एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन जुमला कीमती लगभग 1लाख रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी आकाश भारद्वाज फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।