छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
25 सितंबर को राजधानी पहुंच रहे हैं अखिलेश यादव
रायपुर। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी सुप्रिमो अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। अखिलेश यादव राजधानी रायपुर में एक सभा को संबोधित करेंगे
रायपुर में सभा के अलावा एक राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भी शामिल होंगे। बता दें कि जल्द ही छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ी हुई है।
प्रदेश में लगातार बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता चुनावी सभा कर रहे हैं। इसी बीच चुनावी साल में पहली बार अखिलेश यादव भी छत्तीसगढ़ जाएंगे। अखिलेश यादव छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।