मासूम की इलाज के दौरान मौत, स्वास्थ्य विभाग की टीम करेगी जांच
बिलासपुर। उदय चिल्ड्रन हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस की जांच शुरू हो गई है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस स्वास्थय विभाग की टीम से जांच कराएगी। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कोनी में रहने वाले रजनीकांत गुप्ता सोमवार की दोपहर अपने सात महीने के बेटे को लेकर उदच चिल्ड्रन हास्पिटल आए थे। मासूम को सर्दी और कफ की समस्या थी। डाक्टर राकेश साहू ने बच्चे की जांच के बाद अपने कर्मचारियों को इंजेक्शन लगाने कहा। इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद मासूम की हालत खराब होने लगी।
रजनीकांत अपने बेटे को लेकर डाक्टर राकेश साहू ने बच्चे को आइसीयू में भर्ती करने कहा। आइसीयू में लेकर जाने के कुछ ही देर बाद मासूम की मौत हो गई। मासूम के मौत की खबर सुनते ही स्वजन के होश उड़ गए। स्वजन ने मामले में अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया।
इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत की। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया। सिम्स में डाक्टरों की टीम ने मासूम का पीएम किया है। इसकी रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
पीएम रिपोर्ट का पुलिस स्वास्थ्य विभाग की टीम से जांच कराएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वर्जन सिम्स से बच्चे का पीएम रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी सिविल लाइन