देश दुनिया

ईडी ने मुख्यमंत्री को पांचवी बार भेजा समन, 4 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया

झारखंड। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन जारी किया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 4 अक्टूबर को हाजिर होने का निर्देश दिया है। इससे पहले भी ईडी ने सीएम को चार बार समन जारी किया था। लेकिन सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं गए थे।

ईडी ने रांची जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए पहली बार 14 अगस्त को बुलाया था। लेकिन मुख्यमंत्री पहले समन पर उपस्थित नहीं हुए थे। इस दौरान उन्होंने एक पत्र ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर देवव्रत झा को भेजा था। जिसमें उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कानून की शरण में जाने की बात कही और ईडी से समन वापस लेने की मांग की थी। जिसके बाद ईडी ने भी सीएम को जवाबी पत्र भेजते हुए दूसरा समन भेज दिया था, जिसमे उन्हें 24 अगस्त को आने को कहा था। लेकिन उस दिन भी सीएम ईडी के ऑफिस नहीं पहुंचे। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

24 अगस्त के बाद एक बार फिर सीएम को 09 सितंबर को जमीन घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उस दिन भी राष्ट्रपति के भोज कार्यक्रम में दिल्ली जाने की वजह से सीएम एजेंसी के दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद ईडी ने सीएम को चौथा समन जारी कर 23 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन फिर भी सीएम एजेंसी के दफ्तर नहीं पहुंचे। अब उन्हें पांचवीं बार समन जारी किया गया है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है