हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति मामले में हर दस दिन में निगरानी करेगा सुप्रीम कोर्ट, 9 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति मामले में केंद्र पर सख्ती दिखाते हुए कहा कि वह हर दस दिन में इस मामले की निगरानी करेगी। कोर्ट ने कहा कि दस महीने में 80 नामों की सिफारिश की गई है लेकिन ये सारी नियुक्तियां केंद्र के पास लंबित हैं और 26 जजों के तबादले लंबित हैं। साथ ही संवेदनशील हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस की नियुक्ति लंबित है। 7 नाम लंबित हैं जिनको दोहराया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। अब दो हफ्ते बाद 9 अक्तूबर को होगी सुनवाई। सुनवाई के दौरान केंद्र की ओर से अटार्नी जनरल आर वेकेंटरमणी ने सुप्रीम कोर्ट से केंद्र सरकार का पक्ष रखने के लिए हफ्ते भर की मोहलत मांगी।
वहीं जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धुलिया ने अटॉर्नी जनरल को केंद्र से निर्देश लेकर आने कहा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट उच्च न्यायपालिका में जजों की नियुक्तियों में केंद्र द्वारा देरी के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रहा है।