रायपुर के केनाल लिंकिंग रोड में तीन युवकों से चाकू की नोंक पर लूट
रायपुर। राजधानी में आपराधिक मामलों लगातार बढ़त देखी जा रही है। वहीं इसी कड़ी में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के केनाल लिंकिंग रोड में तीन युवकों से लूट का मामला सामने आया है। इस मामले में थाने में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम दिया गया है। हथियार का डर दिखाकर मोबाइल और पर्स लूट लिये।
घटना को लेकर दीपक कसेर नाम के शख्स ने मामला दर्ज कराया है। शिकायत के मुताबिक आदित्य कसेर, उसका दोस्त सागर पटेल और शुभम अग्रवाल के साथ राजातालाब निवासी दोस्त से मिलने गए थे। केनाल रोड में आ गए। तीनों खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक पैदल आए और सागर से मारपीट शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक आदित्य कुछ समझ पाता, इससे पहले उसकी भी पिटाई कर दी। चाकू और बेल्ट निकाल लिया। सभी के मोबाइल और पर्स छीन लिए। गाड़ी की चाभी भी ले ली। मौका देखकर शुभम अग्रवाल वहां से भाग गया। उसने तत्काल डायल-112 को घटना की सूचना दी। जब तक 112 की टीम वहां पहुंच पाती आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।