छत्तीसगढ़ में आज- कल कहा-कहां होगी भारी बारिश जरूर जानें
रायपुर। छत्तीसगढ में आज और कल कई स्थानों पर भारी बारिश होने की उम्मदी जताई जा रही है। सोमवार को ये जानकारी मौसम विज्ञानी एस के अवस्थी ने दी। उन्होंने ये भी बताया कि इसी अक्टूबर महीने में ही मानसून यहां से विदा हो जाएगा। ऐसे में इस बारिश को ही मानसून की आखिरी बारिश के तौर पर देखा जा रहा है।
कहां कैसा रहेगा मौसम का हाल जरूर जानें
सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी गई है । वही छत्तिसगढ के बलौदाबाजार, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, महासमुंद, कोरिया, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, सुकमा पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
कब तक विदा होगा मानसून
छत्तीसगढ़ में मानसून की विदाई का समय भी करीब आ गया है .. छत्तीसगढ में 10 से 15 अक्टूबर के बीच मानसून की विदाई हो सकती है ये होनी वाली बारिश दूसरी अंतिम बारिश के रूप में भी देखा जा सकता है.।