देश दुनिया

JOB : रेलवे में निकली 3000 से ज्यादा पदों पर बम्पर भर्तिया….देखे पूरी डिटेल

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्टेनोग्राफर के 277 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। फॉर्म भरने की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी। आखिरी तारीख 6 नवंबर 2023 है।

ईस्टर्न रेलवे की ओर से 3115 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, मशीनिस्ट, कारपेंटर, पेंटर, लाइनमैन, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन आदि पद शामिल हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 26 अक्टूबर, 2023 है।

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड में जूनियर फील्ड ऑफिसर, जूनियर फील्ड इंजीनियर के 308 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सिलेक्शन होने पर 45 हजार रुपए महीना सैलरी मिलेगी। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 9 अक्टूबर 2023 है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ धनबाद की ओर से नॉन-टीचिंग के 64 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2023 तय की गई है।

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर, अकाउंट्स ऑफिसर (AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 2 जुलाई 2023 को किया गया था।

अब UPSC की ओर से इस एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं। जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स एग्जाम में पास हुए हैं, उन्हें मेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए यह फॉर्म भरना अनिवार्य है। फॉर्म अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 3 अक्टूबर 2023 है।

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button