छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

‘भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पाई’, पीसीसी चीफ ने कहा- कांग्रेस में ऐसी स्थिती नहीं

रायपुर। सोशल मीडिया पर भाजपा की वायरल सूची को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा, भाजपा आंतरिक लड़ाई से उभर नहीं पाई। आरएसएस भाजपा को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है। शाह ने बहुत सारे प्रत्याशियों को चेंज करने का निर्णय लिया। भाजपा की पहली सूची को लेकर जबरदस्त विरोध है। जो सूची वायरल हुई उसे लेकर छत्तीसगढ़ और दिल्ली के बड़े नेता परेशान हैं।

कांग्रेस की सूची को लेकर बीजेपी के आरोप पर दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस में कहीं पर भी ऐसी स्थिति नहीं है। 10 अक्टूबर के बाद कांग्रेस की सूची आएगी। जिन स्थानों पर सिंगल नाम तय, उस पर मुहर लगेगी। भाजपा के दूरबीन लेकर प्रदर्शन करने पर बैज ने कहा, चुनाव के लिए भाजपा तरह-तरह के एजेंडे अपना रही। हम उन्हें बस्तर लेकर जाएंगे और वहां विकास दिखाएंगे। बस्तर के अंदरूनी इलाके में स्कूल खुले। सुकमा में बिजली पहुंची। भाजपा ने 15 साल के कार्यकाल में इतना विकास नहीं किया।

नगरनार को लेकर पीएम मोदी के संबोधन पर दीपक बैज ने कहा, मोदी बस्तर में आकर झूठ बोलकर चले गए। निजीकरण होगा ये तय, लोकसभा में पीएम ने निजीकरण की बात कही है। पीएम ने चुनावी जुमलों के लिए झूठ बोला। वनोपज संग्रहण पर केन्द्र ने ध्यान नहीं दिया। पीएम का छत्तीसगढ़ आना, झूठ बोलकर जाना, यहां की जनता को अपमानित करना है।

टिकट को लेकर दावेदारों के दिल्ली दौड़ पर दीपक बैज ने कहा, जैसे-जैसे मीटिंग होगी, दावेदारों की बेचैनी बढ़ेगी. हमने उन्हें कहा है कि टिकट हम यही से देंगे। दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है