देश दुनिया
Neeraj Chopra won gold medal in Asian Games : एशियन गेम्स में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल, एक बार फिर रचा इतिहास…
नई दिल्ली: भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने चीन के हांगझोउ में जारी 19वें एशियन गेम्स में इतिहास रच दिया है. नीरज ने लगातार दूसरी बार गोल्ड पर निशाना साधा है. नीरज ने बुधवार को भारत को ओवरऑल 17वां स्वर्ण पदक दिलाया है. मौजूदा ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा से एशियाड में इसी प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी और उन्होंने देशवासियों को निराश नहीं किया. इस एशियाई खेलों में भारत ने अभी तक 17 गोल्ड अपने नाम कर लिए हैं.किशोर जेना ने जीता सिल्वर-
इस स्पर्धा में भारत के किशोर जेना ने पहला थ्रो 81.26 मीटर का किया. जेना ने दूसरे प्रयास में 79.9 मीटर का थ्रो किया. जेना ने तीसरे प्रयास में पर्सनल बेस्ट के साथ 86.77 मीटर दूर भाला फेंका. जेना ने चौथे प्रयास में 87.54 मीटर दूर भाला थ्रो किया. जेना ने आखिरी प्रयास में फाउल कर दिया.