छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

दुर्ग जिले में डेंगू के कहर पर ब्रेक नहीं , 4 नए मामलों ने दिए दस्तक

दुर्ग . जिले में डेंगू संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। गुरुवार को भी डेंगू के 4 नए मामले सामने आए है। जिसमे 3 भिलाई व एक मरीज दुर्ग में मिला है। वर्तमान में 09 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मास्किटो सोर्स रिडक्शन का काम चल रहा है। डेंगू एलिजा पॉजिटिव के नये मरीज संजय नगर भिलाई से 01, केम्प 2 भिलाई से 01, रामनगर भिलाई से 01, शंकर नगर दुर्ग से 01 का रहवासी है। वहीं नगर निगम व टाउनशिप क्षेत्र में प्रशासन द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

 नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र,एवं नगर निगम दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे.पी.मेश्राम ने जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण/शहरीय की टीम द्वारा कुल 121703 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या-159342 जिनमें से 58384 खाली कराये गये।

सभी कंटेनरों में 94045 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। वहीं अपील नही मानने पर यदि किसी घर मे पहली बार लार्वा मिलता है तो नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा समझाईश दी जाएगी और दुसरी बार लार्वा मिलने पर 5 सौ रूपए से लेकर 5 हजार रूपए तक का अर्थदंड वसूला जाएगा जिसकी जवाबदारी स्वंय की होगी।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है