देश दुनिया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगी टीम इंडिया

India vs Australia Today Match :  विश्वकप 2023 में करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस का इंतजार आज खत्म टीम इंडिया आज रविवार 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम.चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत करेगी. दोनों ही देश इससे पहले तीन वनडे की सीरीज में आमने-सामने थे,

जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. टीम इंडिया जहां इस मैच को जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला चाहेगी. वहीं, पांच बार की वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया हर बार की तरह इस बार भी पहले मैच में जीत दर्ज करनी की कोशिश करेगी. जानिए कब और कहां पर देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्वकप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग.

दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, यदि आप ओटीटी में इस मैच को देखना चाहते हैं तो आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी और ये मैच आप फ्री में देख सकते हैं. दोपहर डेढ़ बजे टॉस होगा. वहीं, तीन बजे पहली गेंद फेंकी जाएगी.

प्लेइंग 11

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.

ऑस्ट्रेलिया – पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नश लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंग्लिश (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जंपा.

ख़बर को शेयर करें

news36Desk

news36 Desk में अनुभवी पत्रकारों और विषय विशेषज्ञों की पूरी एक टीम है जो देश दुनिया की हर खबर पर पैनी नजर बनाए रखते है जो आपके लिए लेकर आते है नवीनतम समाचार और शोधपरक लेख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button