छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

चोरी की 7 मोटर सायकल सहित 4 अन्तर्राज्जीय आरोपी गिरफ्तार

धमतरी। जिले में हो रही मोटर सायकल चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धमतरी नेहा पवार एवं अनु. अधिकारी पुलिस कुरूद के.के. वाजपेयी के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना अर्जुनी की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

जुर्म जरायम पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि रत्नाबांधा चैक के पास रहने वाले रमजान खान चोरी के मोटर सायकल एवेन्जर को बिक्री करने हेतु रत्नाबांधा धमतरी में बिक्री करने ग्राहक तलाश कर रहा है इस सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर रमजान को पकड़ा गया जिसे पूछताछ करने पर बताये कि एवेन्जर मोटर सायकल को डांडेसरा प्रार्थी के घर से अपने दोस्तो के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया गया एवं कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि वह अपने दोस्त शेख हसन एवं अन्य दो विधि से संघर्षरत बालक के साथ धमतरी शहर एवं सरहदी शहरों में घूमघूम कर चोरी करना बताया।

(01) दिनांक 10.04.23 को गंज पारा झुलेलाल चैक थाना गंज जिला रायपुर से स्प्लेण्डर प्लस मो0सा0 क्र0 सीजी 07 एडी 1513 (02). दिनांक 24.06.2023 ग्राम परखंदा थाना कुरूद जिला धमतरी से मो0सा0 हीरो एचएफ डिलक्स लाल रंग क्र0 सीजी 04 एचके 5274 (03). दिनांक 28.06.2023 को डांडेसरा थाना कुरूद जिला धमतरी से एवेन्जर काला रंग क्रमांक सीजी 05 एएल 6481 (04). दिनांक 01.07.2023 को मुजगहन बस्ती थाना अर्जुनी जिला धमतरी से एच एफ डिलक्स क्रमांक सीजी 05 एजे 1194 (05). दिनांक 18.08.2022 को सुभाष नगर धमतरी थाना सिटीकोतवाली धमतरी से स्प्लेण्डर प्लस सीजी 05 एजी 8262 (06). दिनांक 23.08.2023 कलंगपुर थाना रनचिरई जिला बालोद से एचएफ डिलक्स क्र0 सीजी 24 एन 7942 (07). दिनांक 06.09.2023 रामबाग धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी से एचएफ डिलक्स सीजी 05 एक्स 6426 चोरी करना बताये जो अपने पास रखकर चला रहे है, जिसे गिरफ्तार कर उनके पास रखे मोटर सायकल को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है।

आरोपियों के कब्जे से कुल 07 नग मोटर सायकल जुमला कीमती 4,60,000 को जप्त कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपीगण: 01. रमजान खान पिता तयुंम खान उम्र 20 साल निवासी रत्नाबांधा चैक कब्रिस्तान के पास धमतरी

02. शेख हसन पिता शेख रमजान उम्र 22 साल निवासी दलदल सिवनी मोवा रायपुर हाल मुकाम कब्रिस्तान रत्नाबांधा चैक धमतरी

03. दो विधि से संघर्षरत् बालक

आरोपियों से जप्त मोटर सायकल:
1. 04 नग एचएफ डिलक्स मोटर सायकल
2. 02 नग स्प्लेण्डर मोटर सायकल
3. 01 नग एवेन्जर मोटर सायकल

उक्त आरोपियों को पकड़ने मे थाना प्रभारी अर्जुनी राजेश मरई, सउनि राजेन्द्र सोरी, सउनि उत्तम निषाद, प्र0आर0 अनूप साहू एवं सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक रमेश कुमार साहू, प्र0आर0 देवेन्द्र सिंह राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना, आनंद कटकवार, मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल, बीरेन्द्र सोनकर, मनोज साहू, युवराज ठाकुर, विकास द्विवेदी, योगेश ध्रुव, झमेल राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है