CG Election : स्कूली बच्चों से विधायक ने कहा- वोट दिलाओ तो स्कूल बिल्डिंग बनवा दूंगा
दुर्ग । आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दुर्ग विधायक अरुण वोरा को जिला निर्वाचन अधिकारी ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। आरोप है कि विधायक अरुण वोरा ने स्कूल में बच्चों से माता-पिता से वोट कराने की अपील की थी।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है। वहीं दुर्ग विधायक अरूण वोरा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन करने की शिकायत सामने आई है। विधायक अरुण वोरा पर स्कूल में बच्चों को उनके माता-पिता से वोट कराने की अपील करने और चुनाव प्रचार करने का आरोप है।
निर्वाचन आयोग से की गई थी शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार, वर्तमान विधायक अरुण वोरा ने स्व. झाड़ूराम देवांगन शासकीय स्कूलमें छात्रों से बातचीत में कहा था कि अगर अरुण वोरा को वोट मिलेगा तो स्कूल को और अच्छा बनाएंगे। ऐसे में सभी बच्चे अपने माता-पिता को जाकर बोले कि वह अरुण वोरा को वोट दें। इसी बात की शिकायत जिला निर्वाचन आयोग से की गई। इसके बाद जिला निर्वाचन आयोग ने विधायक वोरा के खिलाफ नोटिस जारी किया है।