छत्तीसगढ़रायगढ़ संभाग
पुलिस को कार में मिले 10 लाख रुपये नगद, आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण के तहत रकम जब्त
रायगढ़। जूटमिल पुलिस ने छातामुडा चौक में वाहन चेकिंग के दौरान डस्टर कार में 10 लाख रुपये नगदी बरामद की है। आचार संहिता उलंघन के प्रकरण के तहत रकम को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक रात्रि जूटमिल थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में छातामुड़ा चौंक पर एएसआई राजेन्द्र पटेल, नरेन्द्र सिदार एवं आरक्षक विकास सिंह द्वारा वाहनों की जांच में लगे थे। इस बीच पुलिस टीम को ब्लू कलर डस्टर कार में बैग के अंदर 10 लाख रुपये नगद मिला। पुलिस दल ने वाहन में मौजूद संतोष गहिर उम्र 40 वर्ष से कैश के संबध में पूछताछ की। लेकिन संतोष कोई दस्तावेज नहीं पेश कर पाया।
जिसके बाद पुलिस द्वारा कार से बरामद रकम को संदिग्ध मानकर विधिवत जप्त कर निर्वाचन कार्यालय को सूचना दिया गया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।