Chhattisgarh New CM : सीएम साय ने भूपेश बघेल को किया फोन, टीएस बाब और बैज से भी फोन कर कही यह बात…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को प्रदेश के विपक्षी नेताओं से फोन पर बात की। श्री साय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को 13 दिसंबर को राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्यौता दिया। इसके साथ ही राज्य शासन द्वारा सभी राजनीतिक पदाधिकारियों और विशिष्टजनों को आमंत्रित किया गया।
ऐतिहासिक होगा शपथ समारोह
शपथ ग्रहण करने के एक दिन पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, कल शपथ ग्रहण समारोह एतिहासिक होगा। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आयेंगे। साथ ही कई केंद्रीय मंत्री और दूसरे राज्यों के सीएम और नेता भी आयेंगे। विपक्ष के लोगों को भी आमंत्रण दिया गया है, मंत्रिमंडल और डिप्टी सीएम के शपथ को लेकर अरुण साव ने कहा कि, समय आने पर इसकी जानकारी सामने आएगी। मंत्री मंडल में शामिल नहीं होने वालों को लोकसभा चुनाव लड़ाएंगे इस सवाल पर श्री साव ने कहा कि, समय आने पर ही इसका पता चलेगा।
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से छत्तीसगढ़ के 1.41 लाख किसानों को ₹152.84 करोड़ का भुगतान
- छत्तीसगढ़ की आज की हर खबर – हर अपडेट पढ़े फटाफट अंदाज में हो जाए…अप टू डेट ।। 11 अगस्त ।। 2025
- उचित मूल्य दुकानों के बचत स्टॉक का भौतिक सत्यापन, अनियमितताओं पर सख्त कार्रवाई
- छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पद-प्रक्षालन कर होगा सम्मान
- युक्तियुक्तकरण नीति से प्रदेश के दूरस्थ अंचलों में शिक्षा की नई रोशनी, शिक्षक विहीन विद्यालयों को मिले शिक्षक, बच्चों को मिल रही नियमित और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई