बिहार चुनाव 2025: BJP ने 101 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, मुस्लिम को नहीं मिला टिकट, 12 महिलाओं को मिला मौका

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपनी सभी 101 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार भाजपा ने किसी भी मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है, जबकि महिलाओं को सिर्फ 12 सीटों पर मौका मिला है।
बीजेपी ने पहले चरण में 71 उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जिसके बाद दूसरी लिस्ट में 12 और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों के नाम जोड़े गए। तीनों ही सूचियों में किसी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम शामिल नहीं है। राजनीतिक हलकों में यह चर्चा थी कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन को किशनगंज से टिकट मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं बिहार की आधी आबादी यानी महिला मतदाताओं के लिए केवल 12 टिकटों की घोषणा की गई है।
BJP ने इन 12 महिला उम्मीदवारों पर जताया भरोसा:
- रेणु देवी – बेतिया
- गायत्री देवी – परिहार
- स्वीटी सिंह – किशनगंज
- निशा सिंह – प्राणपुर
- कविता देवी – कोढ़ा
- रमा निषाद – औराई
- अरूणा देवी – वरसालीगंज
- श्रेयसी सिंह – जमुई
- मैथिली ठाकुर – अलीनगर
- छोटी कुमारी – छपरा
- वीणा देवी – कोचाधामन
- संगीता कुमारी – मोहनिया
लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम सूची में सबसे चौंकाने वाला रहा है, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी ज्वॉइन की है। वहीं संगीता कुमारी ने राजद छोड़कर भाजपा का दामन थामा था।
बीजेपी ने राघोपुर सीट से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ सतीश कुमार यादव को मैदान में उतारा है, जिन्होंने पिछली बार राबड़ी देवी को हराया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि सतीश यादव इस बार तेजस्वी यादव को टक्कर दे पाते हैं या नहीं।