देश दुनिया
सरकार ने मंजूर किया डिप्टी कलेक्टर का इस्तीफा, विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता हुआ साफ
मध्य प्रदेश। डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा आखिरकार सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इसकी जानकारी मंगलवार को सार्वजनिक की गई। अब उनके विधानसभा चुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो गया है।
निशा डिफ्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ आमला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने करीब तीन महीने पहले अपना इस्तीफा भी दिया था लेकिन राज्य सरकार इसे स्वीकार नहीं कर रही थी। ऐसे में निशा ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली थी। जिस पर उच्चतम न्यायालय ने हाईकोर्ट को ये आदेश दिए थे कि इस मामले में जल्द निर्णय लिया जाए। इसी आधार पर हाईकोर्ट ने शासन को 23 अक्तूबर तक निर्णय लेने का आदेश दिया था।