पापांकुशा एकादशी पर मत करें ये काम, जीवन में हो सकते हैं परेशान
Papankusha Ekadashi: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन किया जाता है. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को पापांकुशा एकादशी के रूप में मनाते हैं. इस दिन विधिवत पूजन करने से भक्त के सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. इस दिन व्रत रखने से 100 सूर्य यज्ञ और 1 हजार अश्वमेघ यज्ञ करने के बराबर पुण्य मिलता है. इस दिन कुछ कार्यों की मनाही होती है.
पापांकुशा एकादशी पर मत करें ये काम
1- इस दिन तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए. इस दिन प्याज और लहसुन को भी नहीं खाना चाहिए.
2- पापांकुशा एकादशी के दिन चावल, बैंगन और मसूर की दाल नहीं खानी चाहिए.
3- एकादशी व्रत करने वाले को साबुन, तेल, शैंपू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु रुष्ट हो जाते हैं.
4- पापांकुशा एकादशी के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोने चाहिए. इसके साथ ही पुरुषों को भी नाखून, बाल और दाढ़ी नहीं बनवानी चाहिए.
5- इस दिन भोग विलास की चीजों से दूर रहें.
6- मदिरा आदि का सेवन न करें.