रोड खोदने और पेड़ काटकर रास्ता बाधित करने वाले नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दंतेवाड़ा जिले में जो नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. एसपी गौरव राय के सामने नक्सलियों ने अपने हथियार डाले. इस दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए नक्सल अभियान जिले में तेज किया गया है. मुख्यधारा से भटके नक्सलियों से लगातार अपील भी की जा रहा है कि वह मुख्यधारा में जुड़ कर छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति का फायदा उठाएं.
एसपी गौरव राय ने बताया कि ” नक्सली मुख्य धारा में जुड़ते हुए आत्म समर्पण कर रहे हैं. जिसके तहत अरनपुर थाना क्षेत्र से कटेकल्याण एरिया कमेटी अन्तर्गत मार्जूम पंचायत में सक्रिय दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पित दोनों नक्सली बंद के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर और पाम्पलेट लगाने की घटनाओं में शामिल थे.”