सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत लगातार कार्यवाही जारी
Nawabihan Abhiyan : अंबिकापुर/सरगुजा सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के तहत लगातार कार्यवाही जारी, अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 02 आरोपी गिरफ्तार। थाना गांधीनगर एवं विशेष पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही।आरोपियो के कब्जे से लगभग 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 03 लाख 50 हजार रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल किया गया बरामद।आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे सभी थाना / चौकी प्रभारियों को अपने अपने थाना छेत्रो मे
लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक श्री स्मृतिक राजनाला(भा.पु.से.)के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैं।
इसी तारतम्य मे दिनांक 30/10/23 को थाना गांधीनगर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि 02 संदिग्ध युवक लटोरी रोड की ओर से मोटरसाइकिल मे काफी मात्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री हेतु अम्बिकापुर की ओर आ रहे हैं, पुलिस टीम द्वारा तत्काल संदेहियो की पहचान कर चठीरमा बैरियर के पास घेराबंदी
कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियो द्वारा अपना नाम (01) सोनू पटेल आत्मज मुरारी लाल पटेल उम्र 25 वर्ष साकिन इंजानी थाना चलगली जिला बलरामपुर (02) मो. राजुन मंसूरी उर्फ़ राजू आत्मज अब्दुल अंसारी उम्र 48 वर्ष साकिन लहसुई कब्रिस्तान मोहल्ला कोतमा मध्यप्रदेश हालमुकाम बरेजपारा तालाब के पास रसूलपुर
अम्बिकापुर का होना बताया, दोनों संदिग्ध युवको की तलाशी लेने पर लगभग 23 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती लगभग 350000/- रुपये एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत
पाये जाने से थाना गांधीनगर के अपराध क्रमांक 441/23 धारा 20(बी)(||)(सी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जॉन लकड़ा, उप निरीक्षक अलंगो दास, प्र.आर. भोजराज पासवान, आरक्षक अमृत सिंह, समीनुल हसन, अतुल सिंह, शाहबाज खान, जितेश साहू, मनीष सिंह, अरविन्द उपाध्याय,राजकुमार यादव, ऋषभ सिंह, सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।