यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही
विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रों में वाहनों का किया जा रहा है चेकिंग। यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों पर की जा रही है सख्त कार्यवाही। 04 प्रकरण 129 प्रकरणों पर कार्यवाही कर यातायात नियमों का पालने करने हेतु समझाईस दी गई पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के उद्देश्य से ,,वाहनों पर नंबर प्लेट में पद/नाम लिखे व रंगीन नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म, प्रेशर हॉर्न, तीन सवारी, वाहनों का कागजात नही होना, बिना सीट
बेल्ट लगाये वाहन चालाने, शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों पर लगातार वाहनों की चेकिंग करने हेतु आदेश दिया गया था। जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 129 प्रकरणों पर कार्यवाही की गईविधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने हेतु यातायात नियमों का उल्लघंटन करने वालों के विरूद्ध यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।