छत्तीसगढ़बस्तर संभाग
पोलिंग केंद्रों के लिए मतदान दल रवाना हुए
सुकमा। नक्सल प्रभावित सुकमा (Sukma) जिले के कोन्टा विधानसभा क्षेत्र (Konta assembly constituency) के लिए आगामी सात नवम्बर को मतदान होना है जहां नक्सलियों के कोर इलाक़े के मतदान दलों को आज हेलिकॉप्टर से रवाना किया गया है। कलेक्टर हरिस एस. एसपी किरण चव्हाण व सीआरपीएफ़ डीआईजी अरविंद राय की मौजूदगी में सभी मतदान दलों को रवाना किया गया है।
बता दें कि अगले दो दिनों तक 42 मतदान दलों को नक्सल इलाक़ों में हैलीकाप्टर के माध्यम से भेजा जाएगा जिसके लिए एयर फ़ोर्स की दो एमआई 17 हेलिकॉप्टर (MI 17 helicopters) लगाए गए हैं। सभी मतदान कर्मियों को सुरक्षाबलों के कैम्पों में रखा जाएगा और सात नवम्बर को सभी अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में रवाना होंगे और मतदान कराएंगे।