Bijapur Big News : चुनाव से एक दिन पहले गारमेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग…लाखो का कपड़ा जलकर खाक…
Bijapur Big News : बीजापुर जिले में चुनाव से महज एक दिन पूर्व गारमेंट फैक्ट्री में लगी आग…लाखो के कपड़े जलकर हुए खाक… फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी है… माँझीगुड़ा स्तिथ गारमेंट फैक्ट्री में फैला धुआं… पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दमखल के द्वारा आग पर काबू पाने की हो रही है कोशिश…
पुलिस घटने को नक्सली या आसामाजिक तत्त्व इसकी जांच की बात कह रही है… छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा से लगा जिला बीजापुर मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर बीती देर रात में गारमेंट पेक्ट्री में आग लगी…. जह 300 महिला कर्मचारी काम करते है आग लगा हुआ तब देखा गया
जब सुबह महिला कर्मचारी काम करने अपने पेक्ट्री आए हुए थे आग की सूचना अधिकारियों को देने के बाद पुलिस और दमखल की टीम तत्काल पहुंची मगर तब तक लाखो का माल जल कर खाक होगा बाकी बचे पर दमकल द्वारा आग को काबू में लाया गया
गारमेंट पेक्ट्री बीजापुर कलेक्टर निवास और सीआरपीएफ डीआईजी कार्यालय से एक किलोमीटर दूर है… पुलिस इस घटने को अज्ञात आसामाजिक तत्वों या सॉर्ट सर्किट द्वारा आग लगाने की बात कह रही मगर नक्सली चुनाव का बहिष्कार लगातार कर रही चुनाव से एक दिन पहले आग जानी होना नक्सलियों का भी सका जताया जा रहा है..कल 7 नवम्बर को मतदान करना बीजापुर जिले के लिए एक चुनौती से कम नहीं।