2023 छग विधानसभा चुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाला
सुकमा। आज छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान होगा। कुछ ही देर में वोटिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। छग में 90 मे से 20 विस सीटों के लिए मतदान होने जा रहा है। बस्तर संभाग की 12 और राजनांदगांव, कवर्धा, खैरागढ़ और मोहला-मानपुर जिले की 8 सीटों पर वोट डलेंगे। 5 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। महिला वोटरों की मदद के लिए 200 संगवारी और 11 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
कोंटा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार एवं मंत्री कवासी लखमा ने वोट डाला है। सभी से मतदान करने की अपील की है। कहा है कि जनता सही उम्मीदवार को वोट देगी और राज्य के विकास में सहयोग करेगी। साथ ही कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा वोटों से जीतेंगे। बता दें कि आदिवासी समाज के उत्थान के लिए कई काम करने वाले लखमा क्षेत्र के लोकप्रिय नेता हैं। चार बार चुनाव जीत चुके हैं और पांचवीं बार फिर कांग्रेस ने उन्हें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित इस सीट से उतारा है।