देश दुनिया
वोटिंग के लिए लगी मतदाताओं की कतारें, राहुल गांधी बोले- ‘…छत्तीसगढ़ में फिर एक बार, कांग्रेस की भरोसे की सरकार’
नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों का आगाज आज से हो गया है. आज छत्तीसगढ़ और मिजोरम में वोटिंग है. छत्तीसगढ़ की 20 में से 10 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. बाकी की 10 सीटों पर 8 बजे मतदान शुरू हुआ. वहीं मिजोरम में एक ही चरण में सभी 40 सीटों पर वोटिंग होनी है. कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग होने के कारण चुनाव आयोग ने वहां 60 हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की है. चुनाव संपन्न कराने के लिए 25,429 कर्मचारियों को लगाया गया है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डालने के लिए सुकमा विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदाता कतार में खड़े हैं।