रिटर्निंग अफसर ने 4 विधानसभा के 16 प्रत्याशियों को थमाया शोकॉज नोटिस
रायगढ़। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत व्यय प्रेक्षक के समक्ष निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं करने के कारण जिले की 4 विधानसभा केे 16 प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रत्याशियों को 72 घंटे के अंदर कारण दर्शित करते हुए अपना स्पष्टीकरण संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा।
क्या है पूरा मामला
दरअसल भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत विधानसभा आम निर्वाचन-2023 में शामिल प्रत्याशियों के व्यय लेखा परीक्षण का कार्य जिला व्यय अनुवीक्षण दल द्वारा किया जा रहा है।
भारत निर्वाचन आयोग ने व्यय निगरानी के लिए विधान सभावार दो व्यय प्रेक्षक भी नियुक्त किए हैं।
अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय का 3 बार निरीक्षण किए जाने हेतु 6 नवम्बर, 10 नवम्बर एवं 15 नवम्बर की तिथि निर्धारित की गई है। इसमें अभ्यर्थी को उसके निर्वाचन व्यय से संबंधित जानकारी दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करनी होती है।
इन्होंने नहीं प्रस्तुत किया प्रथम व्यय लेखा
6 नवम्बर को हुए प्रथम व्यय लेखा परीक्षण में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 रायगढ़ के प्रत्याशी इबरार अहमद-निर्दलीय, कान्ति साहू-आजाद जनता पार्टी, राधेश्याम शर्मा-निर्दलीय, गोपाल प्रसाद अग्रवाल-आम आदमी पार्टी, भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी,
सुनील मिंज-जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, सुरेन्द्र सिदार-निर्दलीय, गुरूवारी जीनत परवीन-निर्दलीय, अशोक गार्डिया-निर्दलीय एवं मधुबाई-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सहित कुल 10 प्रत्याशियों ने व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया ।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-15 लैलूंगा से मनीषा गोंड-जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे),भजन सिदार-निर्दलीय, महेन्द्र कुमार सिदार-निर्दलीय, रघुवीर राठिया-गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, सुनीति सत्यानंद राठिया-भारतीय जनता पार्टी सहित
कुल 5 प्रत्याशियों ने भी व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया से भवानी सिंह सिदार-हमर राज पार्टी ने भी व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया है।
इस प्रकार रायगढ़ जिले की चार विधानसभाओं से कुल 16 प्रत्याशियों ने व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किए जाने पर रिटर्निंग ऑफिसर ने सभी को नोटिस जारी किया है।
इनको क्यों दी गई नोटिस जानें
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों ने निर्वाचन में लेखा अवलोकन हेतु प्रस्तुत किया है किंतु अभ्यर्थी के छाया प्रेक्षण पंजी का मिलान से लेखा व्यय में अंतर पाये जाने पर
धरमजयगढ़ विधानसभा से 02 अभ्यर्थियों में लालजीत सिंह राठिया और हरिश चन्द्र राठिया को नोटिस जारी किया गया है।
इसी प्रकार व्यय लेखा में अंतर के कारण लैलूंगा विधानसभा के 01 अभ्यर्थी विद्यावती सिदार
और रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 03 अभ्यर्थियों में प्रकाश नायक,
ओम प्रकाश चौधरी और शंकर लाल अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है।