देश दुनिया
सुप्रीम कोर्ट को मिले तीन नए जज, CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में हाई कोर्ट के तीन मुख्य न्यायाधीशों को शपथ दिलाई। इसी के साथ अब कोर्ट 34 न्यायाधीशों की पूर्ण क्षमता के साथ काम करेगी।
विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर इन जजों की पदोन्नति की घोषणा की, इसमें दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता हैं।
कॉलेजियम में कौन से जज हैं?
तीनों जजों के नामों की सिफारिशा चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की कॉलेजियम ने सोमवार (6 नवंबर) को की थी।