कांग्रेस ने रमन सिंह को कहा ‘अले ले ले गोलू’… BJP ने कांग्रेसियों को कहा- ‘मूसल चंद’
भानुप्रतापपुर उपचुनाव में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा । चुनाव परिणाम को लेकर सुबह से ट्विटर पर कई तरह के पोस्ट नेता कर रहे थे। कुछ ऐसे ट्वीट थे जिन पर जीतने वाले दल ने हारने वालों पर भड़ास निकाली है। एक के बाद एक दर्जन भर से अधिक ट्वीट दिनभर में सामने आए। भाजपा और कांग्रेस के बीच गुरुवार को तीखा ट्वीट वॉर देखने को मिला।
कांग्रेस ने डॉ.रमन सिंह के एक पुराने ट्वीट को पकड़ा, रमन सिंह ने उस ट्वीट पर एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था- जन-संघर्ष जारी है अब सत्ता के अंधियारे से फिर से कमल खिलेगा परिवर्तन के उजियारे से भानुप्रतापपुर में परिवर्तन की बयार बह रही है, झूठे वादों और खोखले घोषणापत्र का झांसा नहीं बल्कि अब जनता की हुंकार उठ रही है।
भानुप्रतापपुर की जनता का इसलिए भी विशेष आभार क्योंकि सबने मिलकर बुराई को भी हराया है।
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 8, 2022
जब @drramansingh @brijmohan_ag सहित पूरी @BJP4CGState बलात्कारी के साथ खड़ी थी, आपने सबके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा मारा है।
भाजपा के उस नेता को साधुवाद जिसने यह मामला हमारे संज्ञान में लाया। pic.twitter.com/6lAkFJd9YW
इसके जवाब में कांग्रेस ने ट्वीट किया, लिखा- अले ले ले ले ले..गोलू कहां गयी हुंकार और ललकार? भानुप्रतापपुर पर भी लिख लो कुछ, बह गयी बयार हो गयी हुंकार, सुन लो ललकार, 2023 में फिर कांग्रेस सरकार।
BJP ने कहा मूसल चंद
मूसलचंद इस शब्द का मतलब होता है गंवार; असभ्य; मूर्ख। इस शब्द का प्रयोग भाजपा ने कांग्रेस नेताओं के लिए किया। एक ट्वीट में कांग्रेस ने लिखा था- भानुप्रतापपुर में हैं, आ जाओ…इंतजार है , एक बलात्कारी के हारने का जनता जश्न मना रही है, उसको खड़ा करने वाली पार्टी को टॉर्च लेकर ढूंढ रही है और साथ में उन फुंके कारतूसों को भी ले आना जिनके मुंह पर लोकतांत्रिक तमाचा पड़ा है, मुंह पर बाम लगाओ, थोड़ा आराम पाओ। बेशर्मों! डूब मरो, ये ट्वीट इसलिए क्योंकि भाजपा ने पूछ लिया था कहां है गुजरात में जीत का दावा करने वाले।
कांग्रेस की तरफ से ट्विटर पर बेशर्म कहे जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेसियों को मूसलचंद बता दिया- भाजपा की तरफ से लिखा गया, मूसल चंद मत बनो… शासन-प्रशासन, धन बल, शराब शक्ति समेत पूरी सरकारी मशीनरी उतार कर एक उपचुनाव जीतकर इतना अहंकार आसुरी प्रवृत्ति का प्रमाण है। हम जनादेश का सम्मान करते हैं।