पंडरी इलाके में IT की दबिश, दस्तावेजों की हो रही जांच
रायपुर। आईटी टीम ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में धावा बोल दिया है. राजधानी के पंडरी स्थित ओडिशा-बंगाल रोड कैरियर्स के ठिकानों पर आईटी टीम की छापेमारी जारी है. कल आईटी अधिकारियों ने छापेमारी की. बताया गया कि एसओपी में उल्लंघन को लेकर मिल रही शिकायतों की पुष्टि के बाद यह कार्रवाई की गयी. इन सड़कों के संचालक रवि अग्रवाल हैं। उनका कार्यालय पंडरी रोड पर जिला अस्पताल के पास स्थित है।
शिकायत है कि ट्रांसपोर्ट के नाम पर जाली बिल, नोट और नोट जारी किये गये. टीडीएस कटौती की भी चोरी हुई। आईटी विशेषज्ञ दस्तावेजों की जांच करते हैं। इससे पहले आईटी विभाग ने सिमगा के ट्रांसपोर्ट ठेकेदार भाटिया के परिवार पर भी छापेमारी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर राजधानी में छापेमारी शुरू हुई। अभी तक किसी बड़े हमले की जानकारी नहीं है। जांच अभी एक-दो दिन तक जारी रहेगी।