98 साल की वृद्धा के निधन पश्चात् नेत्रदान, अब दो लोग देख सकेंगे दुनिया
दुर्ग। भिलाई जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी श्रीमती राज कुमारी जायसवाल (98 वर्ष) के निधन के पश्चात नेत्रदान सम्पन्न हुए अब दो लोग उनके नेत्रों से दुनिया देखेंगे।
राज कुमारी जायसवाल नवदृष्टि फाउंडेशन के सक्रीय सदस्य व आशीर्वाद ब्लड बैंक के संचालक विकास जायसवाल की नानी थी अतः उन्होंने स्वतः ही नेत्रदान का निर्णय ले संस्था के साथियों को जानकारी दी समाचार मिलते ही नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया एवं रितेश जैन हाऊसिंग बोर्ड निवास पहुंचे और नेत्रदान प्रक्रीया में सहयोग किया।
राज कुमारी जायसवाल के नेत्रदान हेतु पुत्र आंनद जायसवाल,राजकिशोर जायसवाल पुत्र वधु अनीता जायसवाल,अंजू जायसवावल,रीता जायसवाल पुत्री किरण जायसवाल,गीता जायसवाल ने सहमति दी।
श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के डॉ पुष्पेंद्र लहरे, नेत्र सहायक विवेक कसार ने जायसवाल के निवास पहुँच कर कॉर्निया कलेक्ट किए
विकास जायसवाल ने कहा हम लगातार लोगों को नेत्रदान हेतु जागरूक कर रहे हैं ऐसे में हमारे परिवार के सदस्य का नेत्रदान करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है आज नानी के जाने से पूरा परिवार दुखी है किन्तु नानी की आँखों से दो लोगों को रौशनी मिलेगी इस से परिवार को प्रेरणा मिलेगी।