छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग
कटघोरा वनमंडल में फिर से हाथियों के दल की एंट्री
कोरबा। कोरबा के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा। हाथियों की मौजूदगी के कारण वन विभाग के साथ ही ग्रामीणों की भी समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही। कटघोरा वनमंडल के ग्राम केंदई में फिर से हाथियों के दल की एंट्री हो गई है। ग्राम झिनपुरी भदरा में हाथियों के दल को नदी पार करते हुए देखा गया है। गजराजों का यह दल अपने रूट से वापस होते हुए फिर से कोरबी आ पहुंचा है।
कोरबा जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथियों की मौजूदगी लगातार बनी हुई है, जिसके कारण ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धान की फसल पकने के कारण हाथी लगातार खेतों का रुख कर रहे हैं, जिससे ग्रामीणों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।