छत्तीसगढ़रायपुर संभाग

5 राज्यों के चुनाव परिणाम जो भी हों, लोगों को मिलेगा सस्ता सिलिंडर

रायपुर । छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में रसोई गैस सिलिंडर के दाम पर पार्टियों ने जमकर दांव खेला है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सिलिंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी देने, भाजपा ने 500 रुपये में हर गरीब परिवार को सिलिंडर देने की घोषणा की है।
मध्य प्रदेश में भाजपा ने 450 रुपये में तो कांग्रेस ने 500 रुपये में सिलिंडर देने और राजस्थान में कांग्रेस ने गरीब महिलाओं को 400 रुपये में गैस सिलिंडर देने की घोषणा की है। तेलंगाना और मिजोरम में भी कांग्रेस-भाजपा समेत तीसरे मोर्चे ने कम कीमत पर सिलिंडर देने का वादा किया है। यानी सरकार किसी की भी बने, लोगों को सस्ता सिलिंडर मिलने की पूरी उम्मीद है।
सस्ते सिलिंडर पर सियासत : भूपेश ने उठाए सवाल
इधर, छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी के सस्ते सिलिंडर को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रश्न उठा दिया है। उन्होंने इंटरनेट मीडिया एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री तो पूरे देश का होता है, फिर वह राज्यों की जनता के साथ भेदभाव केसे कर सकता है। खैर, मोदी की गलत नीतियों के कारण देशवासी महंगाई से त्रस्त हैं, यह तो उन्होंने स्वयं स्वीकार कर लिया है।
अगर मोदी की गारंटी है तो पूरे देश में 450 रुपये में सिलिंडर दे दीजिए। जनता को केंद्र सरकार के प्रकोप से कुछ राहत मिलेगी। भूपेश के प्रश्न पर भाजपा नेता व रायपुर सांसद सुनील सोनी ने जवाब दिया है। उनका कहना है कि ये मोदी की गारंटी है और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही गरीब वर्ग के परिवारों को सस्ता सिलिंडर मिलेगा।
बनेगा लोकसभा चुनाव में भी मुद्दा
राजनीतिक प्रेक्षकों के अनुसार चुनावी राज्यों में महंगे गैस सिलिंडर से निकलने वाली आंच का प्रभाव लोकसभा चुनाव पर भी पड़ सकता है। कांग्रेस इसे लोकसभा में भी चुनावी मुद्दा बनाने की तैयारी में है। हालांकि केंद्र की मोदी सरकार ने सिलिंडर के दामों को लेकर पहले ही बड़ा निर्णय ले लिया है। पांच राज्यों में चुनाव के पहले ही केंद्र सरकार ने 29 अगस्त को इसी साल गैस सिलिंडर के दाम 200 रुपये सस्ता किए थे।
देश में उज्ज्वला गैस के 75 लाख नए कनेक्शन देने का भी निर्णय लिया है। देश के पांच राज्यों में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनावी प्रक्रिया के बाद तीन दिसंबर को नई सरकार की दिशा-दशा तय हो जाएगी। इसके बाद सत्ता में आने वाली पार्टियों ने अगर अपनी घोषणाओं पर अमल किया तो सस्ता सिलिंडर मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा।
जानें सस्ते सिलिंडर के लिए क्या है पार्टियों की घोषणाएं
छत्तीसगढ़ इन्हें मिलेगा सस्ता सिलिंडर: प्रदेश में कांग्रेस ने महिलाओं के खातों में गैस सिलिंडर में 500 रुपये की सब्सिडी देने का निर्णय लिया है। यानी गैस सिलिंडर की कीमत अगर 1000 रुपये होगी तो उसमें 500 रुपये कांग्रेस सब्सिडी देगी। जबकि भाजपा ने 500 रुपये में हर गरीब परिवार को सस्ता गैस सिलिंडर देने का वादा किया है। यानी भाजपा केवल गरीबों को यह सुविधा देगी।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस से भाजपा सिलिंडर सस्ता

मध्य प्रदेश में भाजपा ने 450 रुपये और कांग्रेस ने 500 रुपये में गैस सिलिंडर देने का वादा किया है। यानी यहां भाजपा का सिलिंडर कांग्रेस की तुलना में 50 रुपये सस्ता है।
तेलंगाना: बीआरएस 400, कांग्रेस 500 और भाजपा देगी मुफ्त: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां भारत ऱाष्ट्रीय समिति (बीआरएस) ने 400 रुपये, कांग्रेस ने 500 रुपये और भाजपा ने उज्ज्वला गैस कनेक्शनधारियों को साल में चार मुफ्त सिलिंडर देने की घोषणा की है।
राजस्थान में भी सिलिंडर

राजस्थान में कांग्रेस गरीब महिलाओं को गैस सिलिंडर 400 रुपये में देने की बात कह रही है तो भाजपा गरीब महिलाओं को 450 रुपये में सिलिंडर देने की घोषणा की है।
मिजोरम में कांग्रेस आगे: मिजोरम में कांग्रेस ने 750 रुपये में सिलिंडर देने वादा किया है, जबकि भाजपा भी सस्ते सिलिंडर देने की बात कही है।

ख़बर को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
news36 से जुड़िए
जोहार...आपकी क्या सहायता कर सकते है, अपने आस पास की खबरें हमें भेज सकते है