साथी से मिलने जेल पहुंचे शूटर गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर की हत्या से जुड़ा है मामला
बिलासपुर। हिस्ट्रीशीटर संजू त्रिपाठी हत्याकांड के चर्चित मामले में पुलिस ने 22वें आरोपी वाराणसी के मोहम्मद दानिश को तब गिरफ्तार कर लिया जब वह हत्याकांड के मास्टरमांइड कपिल त्रिपाठी से मिलने के लिए कटघोरा जेल पहुंचा था। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने इस मामले में अब दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली चलाने वाले दो और आरोपी अभी भी फरार है। आरोपी कपिल त्रिपाठी को बिलासपुर से कटघोरा उप-जेल में शिफ्ट किया जा चुका है। पुलिस उससे मिलने के लिए आने वालों पर लगातार नजर रख रही थी। शुक्रवार को पता चला कि एक शूटर बांडीटोला, वाराणसी से उससे मिलने के लिए आ रहा है। जैसे ही वह जेल पहुंचा, सादे वेश में नजर रख रही पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। आरोपी मो. दानिश (30 वर्ष) से पुलिस ने एक आईफोन व एक हजार रुपया जब्त किया है। यह जानकारी दी गई है कि वह कपिल त्रिपाठी से अपना बकाया रकम लेने के लिए यहां पहुंचा था। वह वाराणसी में भी निगरानी बदमाश है। हत्या के एक और मामले में उसे 10 साल की सजा हो चुकी है।
मालूम हो कि संजू त्रिपाठी की हत्या की साजिश उसके छोटे भाई कपिल त्रिपाठी ने रची थी। पिता जय नारायण त्रिपाठी सहित परिवार के कुछ अन्य सदस्य भी इसमें शामिल थे। संजू त्रिपाठी की हत्या अंधाधुंध गोलियां चलाकर तब हत्या कर दी गई थी जब वह अपनी कार से सकरी बाइपास से घर की ओर आ रहा था।