भाजपा नेता की कार की ठोकर से कांग्रेस नेता की मौत, कांग्रेस बोली ‘हादसा नहीं मर्डर’

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में BJP नेता पूर्णेंदु कौशिक ने अपनी कार से कांग्रेस नेता को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता अपनी भाभी और एक महिला के साथ शादी के लिए खरीदारी करने जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। मामला कोंडागांव थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम हेमेंद्र भोयर है। हादसे के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने चक्काजाम कर थाने का घेराव कर दिया है। बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं।
इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी नेता ने जानबूझकर टक्कर मारी है, जिससे हेमेंद्र की जान गई है। बीजेपी नेता पहले शौचालय घोटाला केस में जेल भी जा चुका है। अपराधी किस्म का है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
Chhattisgarh News । कुत्ता खरीदने मां ने नहीं दिए 200 रु, बेटे ने ले ली जान