छत्तीसगढ़ में रायगढ़ 1.50 लाख से ज्यादा राशन कार्ड होंगे निरस्त… न मिलेगा चावल मिलेगा न शक्कर

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में राशन कार्ड सत्यापन की प्रक्रिया धीमी चल रही है, जिससे करीब 1.61 लाख कार्डधारियों के राशन कार्ड पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। केंद्र सरकार ने इन कार्डों की जांच के आदेश दिए थे, जिनमें नाम, पता या आधार जानकारी गलत पाई गई है। वर्तमान में मात्र 70,000 कार्डों का सत्यापन हो पाया है, जबकि 90,000 से अधिक कार्डों की जांच अभी लंबित है।
इनमें कई लोग अपात्र, लंबे समय से राशन न लेने वाले या आधार नंबर ना मिलाने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी ने सत्यापन में देरी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि फर्जी राशन कार्ड की वजह से गड़बड़ियाँ उजागर होने से बचाने हेतु जानबूझकर प्रक्रिया को टाला जा रहा है।
अधिकारियों का कहना है कि धान खरीदी के चलते सत्यापन कार्य में बाधा आई है, लेकिन शत-प्रतिशत सत्यापन के प्रयास किए जा रहे हैं। जो कार्ड गलत पाए जाएंगे, उन्हें विभाग द्वारा कैंसल कर दिया जाएगा और उस परिवार को चावल-शक्कर जैसी सरकारी राशन सामग्री का लाभ नहीं मिलेगा।
मुख्य बिंदु:
रायगढ़ जिले में 1.61 लाख कार्ड सत्यापन की सूची में, 70,000 कार्ड ही सत्यापित
आधार, नाम-पता, बायोमैट्रिक्स गलत पाए जाने पर कार्ड होंगे निरस्त
कांग्रेस ने जांच में देरी और फर्जी कार्ड आवंटन पर उठाए सवाल
विभाग ने संपूर्ण सत्यापन और कार्रवाई का भरोसा दिलाया






