बिलासपुर में ट्रेन हादसा : मालगाड़ी और यात्री गाड़ी की आमने-सामने टक्कर, छह मौतों की खबर, दो की पुष्टि

बिलासपुर। बिलासपुर के करीब लाल खदान रेलवे स्टेशन के पास एक भयानक ट्रेन दुर्घटना हुई है। अधिकारियों ने अब तक दो लोगों की मृत्यु होने की आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। खबरें छह मौतों की आ रही हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल दो शव दिखाई दे रहे हैं ।
बताया जा रहा है कि एक मालगाड़ी और यात्री रेलगाड़ी की आमने-सामने की भिड़ंत से कई कोच रेलपटरी से बाहर हो गए। इस हादसे में दर्जनभर से ज्यादा मुसाफिर घायल हुए हैं, जिनमें से कुछ की स्थिति चिंताजनक है। रेलवे का बचाव दल तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य में जुट गया है। और बचाव अभियान जारी है।
सूत्रों के अनुसार टक्कर का प्रभाव इतना तेज था कि कोच एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही रेलवे की आपात टीम, रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया।







