फ्रॉड आरक्षक के खिलाफ एसपी से शिकायत, नौकरी लगाने 2 लाख का चूना लगाया
राजनांदगांव। वन विभाग में फारेस्ट गार्ड के पद पर नौकरी लगाने का झांसा देकर दो युवकों से 2 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। घटना को पूर्व में जालबांधा थाने में पदस्थ रहे आरक्षक ने अंजाम दिया है। एसपी से हुई शिकायत के बाद कोतवाली थाने में आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी मुताबिक आरक्षक भागवत मेश्राम ने दुर्ग निवासी वीरेंद्र साहू और विवेक साहू को फारेस्ट गार्ड की नौकरी लगाने का झांसा दिया। इसके लिए दोनों से एक-एक लाख रुपए की मांग की। दोनों युवकों ने नौकरी की लालसा में उन्हें दो लाख रुपए दिए।
लेकिन इसके बाद भी उनकी नौकरी नहीं लगी। युवकों ने भागवत मेश्राम से अपने रुपए वापस मांगे, लेकिन वह आना-कानी करने लगा। फोन भी रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद पीड़ितों ने मामले की शिकायत खैरागढ़ एसपी से की। मामले की जांच के बाद कोतवाली थाने में आरोपी आरक्षक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।