कांग्रेस सरकार के गिरते ही इस्तीफों का दौर शुरू, CM और महाधिवक्ता के बाद आलोक शुक्ला ने दिया इस्तीफा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार से उपकृत अफसरों ने अपना इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। सीएम भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद देर रात ही महाधिवक्ता सतीश वर्मा ने भी राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके अलावा सरकार बदलने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने भी अब इस्तीफा दे दिया है। शुक्ला के पास कई विभागों और बोर्डों की जिम्मेदारी थी। वे व्यापम और माध्यमिक शिक्षा मंडल के चेयरमैन थे। शुक्ला रोजगार मिशन के डायरेक्टर भी थे। उनके पास कौशल विकास के सचिव का भी प्रभार था। आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुक्ला की ही योजना थी।
अलोक शुक्ला पर मेहरबान थी भूपेश सरका
1986 बैच के आईएएस शुक्ला को रिटायरमेंट के बाद भूपेश बघेल सरकार ने 2020 में तीन साल की सेवावृद्धि दी थी। इसी साल मई में तीन साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद उन्हें एक साल का एक्सटेंशन और दिया गया था। मगर इससे पहले सरकार चली गई। कल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस्तीफा दे दिया था। उसके अगले दिन आलोक शुक्ला ने भी सेवा से त्यागपत्र दे दिया। सुबह करीब साढ़े दस बजे कलेक्टरों के गु्रप में शुक्ला ने अपने इस्तीफे की जानकारी लिखते हुए सबको आभार और राम-राम किया।