‘2018 से पहले 15 साल सत्ता से रही थी दूर, लेकिन इस बार 30 साल के लिए सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस’- साव
रायपुर। राज्य में बीजेपी की शानदार जीत के बाद प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, पिछली बार धोखे से कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आ गयी थी। 2018 से पहले कांग्रेस 15 साल सत्ता से बाहर थी, इस बार 30 साल के लिए छत्तीसगढ़ की सत्ता से बाहर होने वाली है। साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने मोदी की गारंटी पर भरोसा दिखाया है। वही मुख्यमंत्री पद के लिए जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, पार्टी ने मुझे चुनाव जिताने का काम सौपा था जिसे मैंने कर दिया। अब पार्टी तय करेगी किसे मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। बता दें कि, अरुण साव के अलावा पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और कद्दावर नेता बृजमोहन अग्रवाल का नाम भी मुख्यमंत्री की रेस में शामिल है। हालांकि, प्रभारी ओम माथुर ने चुनाव से पहले कहा था कि, सीएम ऐसा नाम होगा जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।
दो तीन दिन में तय होगा मुख्यमंत्री: जामवा
बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 2 से 3 दिन के अंदर मुख्यमंत्री कौन होगा, ये तय कर लिया जाएगा। उन्होंने बीजेपी की इस जीत को प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं की जीत बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया था कि सरकार बदलना है इसलिए ये जनादेश बीजेपी को मिला। गौरतलब है कि, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने पार्टी की इस विजय के बाद राजभवन जाकर राज्यपाल से भी मुलाकात की है।