Chhattisgarh News- कोंडागांव में स्कूल टॉयलेट के बाहर गंदगी की सजा, 25 छात्राओं के हाथों पर डाला खौलता तेल, हेडमास्टर समेत 3 टीचर सस्पेंड, सफाईकर्मी बर्खास्त

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में स्कूल के टॉयलेट के बाहर गंदगी मिलने पर 8वीं की 25 छात्राओं के हाथ गर्म तेल से जला दिए गए। इसके चलते बच्चों के हाथों पर फफोले पड़ गए हैं। आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे के हाथ पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। जांच के बाद हेडमास्टर जोहरी मरकाम समेत तीन शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, एक सफाईकर्मी को बर्खास्त किया गया है।
मामला माकड़ी ब्लॉक के ग्राम केरावाही स्थित पूर्व माध्यमिक स्कूल का है। बताया रहा है कि शुक्रवार को लंच टाइम में शिक्षक बाहर गए थे। जब लौटे तो देखा कि टॉयलेट के बाहर किसी ने शौच कर दिया है। उन्होंने इस बारे में छात्राओं से पूछा तो वे डर गए। आरोप है कि इसके बाद बच्चों के हाथों पर गर्म तेल डालने का आदेश दे दिया गया।
परिजन का आरोप- शिक्षकों ने किया मजबूर
छात्राओं के परिजनों का आरोप है कि शिक्षकों ने बच्चों को एक-दूसरे पर गर्म तेल डालने के लिए मजबूर किया। वहां मिड-डे-मील का भोजन पकाने के लिए तेल चढ़ाया गया था, उसी को छात्राओं पर डाला। कोई बच्चा खुद पर कैसे तेल डाल सकता है। वहीं वीडियो वायरल होने पर शिक्षा विभाग ने मामले को संज्ञान लिया है।
जांच रिपोर्ट के बाद निलंबन
शिक्षा विभाग ने आनन-फानन में जांच टीम गठित की और स्कूल भेजा। टीम ने जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी को सौंप दिया है। DEO ने बताया कि जांच में हेडमास्टर और दो शिक्षकों की लापरवाही सामने आई है। घटना के समय तीनों स्कूल से गैरहाजिर पाए गए। इस लापरवाही के लिए हेडमास्टर जोहर मरकाम, टीचर मिताली वर्मा और पूनम ठाकुर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, एक सफाई कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया गया है।
news36 की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे
- सीएम साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य : प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की
- चुनाव आयोग का बड़ा ऐलान: 12 राज्यों में कल से शुरू होगा दूसरा फेज का SIR
- मुख्यमंत्री साय ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय श्री बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि
- CG NEWS : नक्सलवाद पर काबू पाने के लिए नए सुरक्षा कैंप का उद्घाटन, विकास की दिशा में बड़ा कदम
- बेमेतरा हिट एंड रन केस का आरोपी गिरफ्तार, डिफेंडर कार से पांच गाड़ियों को मारी थी टक्कर, एक की मौत, सात गंभीर






